केमिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ . परशुराम गुप्ता का निधन
नगरवासियों में शोक
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के वरिष्ठ कारोबारी और दी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष परशुराम प्रसाद गुप्ता का मंगलवार दोपहर अचानक हृदय गति रूकने से निधन हो गया। वे करीब 80 वर्ष के थे। जिनके निधन की सूचना मिलते हैं नगर के दवा कारोबारी और नगरवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ. परशुराम प्रसाद गुप्ता लंबे समय तक मद्धेशिया समाज के अध्यक्ष भी थे और दी केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष के रूप में भी दवा कार्यबारियों की अगुवाई कर चुके हैं। नगर के वार्ड नंबर 12 बाघ वाली गली में परशुराम मेडिकल हॉल के नाम से उनकी दुकान करीब छ दशक से संचालित है। वे अपने पीछे दो पुत्र गणेश कुमार गुप्ता और राजकुमार गुप्ता बबलू एवं तीन पुत्री, पुत्र वधू और नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। देर शाम सरयू किनारे तुर्तीपार घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। जहां बड़ी संख्या में नगरवासी और कारोबारियों की भीड़ लगी रही।