बलियाराजनीति

तहसील पर गोंड समाज का आंदोलन प्रारंभ, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ

तीन वर्ष से जारी नहीं बन रहा जाति प्रमाणपत्र

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 49 Second

बलियाः अखिल भारतीय गोंड महासभा ने जाति प्रमाणपत्र जारी कराने को लेकर तहसील मुख्यालय पर मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। अनूसुचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी न होने से वर्षों से संघर्षरत गोंड समाज के धैर्य का बांध मंगलवार को टूट गया और तहसील अध्यक्ष सर्वजीत गोंड के नेतृत्व में सभी आंदोलन पर बैठ गए। मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष हरिहर गोंड भी पहुंचे और मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।


अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन हुआ शुरु
अखिल भारतीय गोंड महासभा के बैनर तले तहसील अध्यक्ष सर्वजीत गोंड ने आज से तहसील पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत कर दी। जहां बड़ी संख्या में गोंड समाज के लोग पहले दिन एकजुटता के साथ धरने पर बैठे और अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष हरिहर गोंड भी पहुंचे और मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।


तहसीलदार के मनमानी से जारी नहीं हो रहा जाति प्रमाणपत्र
तहसील अध्यक्ष सर्वजीत गोंड ने बताया कि क्षेत्रीय तहसीलदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले तीन वर्ष से गोंड समाज का जाति प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा रहा। जिसके कारण अब तक दर्जनों युवक नौकरी पाने से वंचित रह गए। समाज के युवाओं को जाति प्रमाणपत्र के अभाव में आरक्षण का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। जबकि बलिया जनपद के ही अन्य तहसीलों में जाति प्रमाणपत्र बेरोकटोक जारी किया जा रहा है।
आंदोलन में मौजूद रहे जनपदभर के गोंड समाज के नेता
इस दौरान गोंड समाज के लोगों ने जाति प्रमाणपत्र के नाम आर्थिक शोषण करने का भी आरोप लगाया। धरना प्रदर्शन में संरक्षक मृदंगी गोंड, हीरालाल गोंड, तहसील अध्यक्ष सर्वजीत गोंड, प्रदीप गोंड, हरिंद्र गोंड, रामाश्रय, चंद्रशेखर, अवधेश गोंड समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%