big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

बेल्थरारोड में निकला भव्य तिरंगा यात्रा

भाजपा नेता छट्ठू राम के साथ शामिल हुए स्कूली छात्र

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 18 Second

बेल्थरारोड में निकला भव्य तिरंगा यात्रा
भाजपा नेता छट्ठू राम के साथ शामिल हुए स्कूली छात्र
बलियाः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भाजपा नेता छट्ठू राम के नेतृत्व में सोमवार को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया। जिसमें स्थानीय डीएवी इंटर कालेज, नवजीवन इंग्लिस स्कूल की बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और एनसीसी के छात्र हाथ में तिरंगा लेकर शामिल हुए। डाकबंगला रोड, रेलवे चैराहा से मुख्य बाजार होते हुए तीनमुहानी से तिरंगा यात्रा सीधे चैकिया मोड़ पहुंचा। जहां बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद छट्ठू राम ने छात्रों और आमजन को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उद्देश्य और देशभक्ति व राष्ट्रप्रेम की जानकारी दी। जो राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। करीब आधा किलोमीटर लंबे तिरंगा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों में दो घंटे तक भ्रमण किया। जिसे नियंत्रित करने और सफल बनाने के लिए उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र, चैकी इंचार्ज देवेंद्र प्रजापति, पंकज सिंह अपने दलबल के साथ लगे रहे। तिरंगा यात्रा जुलूस के दौरान तीनमुहानी, चैकिया मोड़ और उभांव थाना मोड़ के पास ही ट्रैफिक को रोक दिया गया था और एक साइड से बारी बारी सभी गाड़ियों को निकाला गया।

तिरंगा में लिपटे फौजी के शव की मार्मिक एकांकी देखने को जुटी भीड़
तिरंगा यात्रा के समापन पर सोमवार को चैकिया मोड़ पर नवजीवन इंग्लिस स्कूल के छात्रों ने एक देशभक्ति एकांकी का सजीव प्रदर्शन किया। जिसके तहत छात्रों ने देश की रक्षा के लिए एक फौजी की तैयारी, फौजी बेटे के प्रति परिवार की चिंता, सरहद की रक्षा में युद्ध का सजीव चित्रण और लहराते तिरंगा को बचाने में शहीद की वीर गाथा को दर्शाया गया। एकांकी में एक फौजी के शव आते ही परिवार का गर्व से बलिदानी परिवार होने के गौरव को दर्शाते हुए मार्मिक एकांकी ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस मौके पर पैक्सफेड के पूर्व चेयरमैन छट्ठू राम, स्कूल प्रबंधक ग्रेसी जाॅन, एनसीसी इंचार्ज कुसमाकर जी, आशुतोष जी समेत अनेक सेवानिवृत फौजी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%