तेज रफ्तार सीओ की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चालक को उग्र पब्लिक ने दौड़ाया
टक्कर मारने और चालक को दौड़ाने का विडियो वायरल
तेज रफ्तार सीओ की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चालक को उग्र पब्लिक ने दौड़ाया
टक्कर मारने और चालक को दौड़ाने का विडियो वायरल
ट्वीटर पर पुलिस ने दी जानकारी, गाड़ी का एक्सल टूटने से हुआ हादसा
बलियाः जनपद बलिया के रसड़ा सीओ फहीम कुरैशी की तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद उग्र पब्लिक ने सीओ की गाड़ी के चालक को दौड़ा लिया। हाईस्पीड सीओ की गाड़ी से बाइक की टक्कर और चालक को दौड़ाने का विडियो तुरंत वायरल हो गया। हादसा रसड़ा थाना क्षेत्र में सिंगही चट्टी का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय गाड़ी में सीओ भी मौजूद थे। वायरल विडियो के कारण पुलिस प्रशासन के खिलाफ आमजन में आक्रोश बढ़ गया। जबकि पुलिस ने ट्वीटर पर हादसे का कारण सीओ के गाड़ी का एक्सल टूटना बताया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि सीओ द्वारा ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि वायरल विडियो में सीओ की गाड़ी की रफ्तार काफी तेज दिख रही है। सीओ की गाड़ी तेज रफ्तार से एक आटो को ओवरटेक कर आगे निकल रही थी। इस बीच साइड कर रहा एक बाइक से सीओ की गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई। मामले में वायरल विडियो को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।