होमगार्डस ने किया पौधारोपण
हल्दीरामपुर कालेज परिसर में लगाएं गए 75 फलदार पौधे
बलियाः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मंगलवार को होमगार्डस टीम ने हल्दीरामपुर स्थित कालेज परिसर में पौधारोपण किया। कंपनी कमांडर शमशेर पांडेय के नेतृत्व में होमगार्ड ने श्रीलालमणि ऋषि इण्टर कॉलेज परिसर में कुल 75 फलदार और छायादार पौधा लगाया। पौधारोपण में पांच आम, तीन कटहल, 11 जामुन, 21 आंवला, 30 अमरुद, पांच बरगद के पौधे लगाएं गए और इसके संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य शिवानन्द, कम्पनी कमांडर शमशेर पांडेय, बीओ ओमकार यादव, रनर दिग्विजय नाथ दुबे, चन्द्र प्रताप सिंह बिसेन, शिवानन्द, राकेश पाण्डेय, उदयभान मौर्य, कमलेश यादव, चन्द्रधन राम, विनोद कुमार सिंह, राजमंगल यादव, रामविलास राम, पुर्णमासी राम, गिरीश तिवारी, नागेन्द्र कुमार, रामबचन राम समेत अनेक होमगार्ड्स जवान मौजूद रहे।