big breakingउत्तरप्रदेशबलिया
सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव बने शाहिद इलियास और अमानुल हक अब्बासी
सपा नेताओं में हर्ष

Read Time:59 Second
सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव बने शाहिद इलियास और अमानुल हक अब्बासी
सपा नेताओं में हर्ष
बलियाः समाजवादी अल्पसंख्यक सभा यूपी के प्रदेश अध्यक्ष मो. शकील नदवी ने पार्टी का विस्तार करते हुए बलिया के शाहिद इलियास और अमानुल हक अब्बासी को प्रदेश सचिव बनाया है। शाहिद इलियास बेल्थरारोड तहसील के अतरौल चक मिलकान गांव के मूल निवासी है। जबकि अमानुल हक अब्बासी क्षेत्र के पशुहारी गांव के मूल निवासी और बेल्थरारोड तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के उपाध्यक्ष है। जिनके मनोनयन पर क्षेत्र के अल्पसंख्यक समाज और सपाजनों में हर्ष व्याप्त हो गया।