डिलक्स हास्पीटल को स्वास्थ्य विभाग ने भेजा नोटिस, दो दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश
नोडल अधिकारी की भूमिका संदिग्ध, बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल संचालन के आरोप में चल रही जांच

बलियाः रजिस्ट्रेशन पूर्व से ही जनपद बलिया के बेल्थरारोड में संचालित चैकियां मोड़ के विवादित डिलक्स हास्पीटल को सीयर सीएचसी अधीक्षक डा. राकेश सिंह ने गुरुवार को स्पष्टीकरण नोटिस थमाया है। विभाग द्वारा जारी इस नोटिस को विवादित अस्पताल प्रशासन को प्राप्त करा दिया गया है। जशुराम राजभर की शिकायत पर सीयर सीएचसी अधीक्षक डा. राकेश सिंह ने इस अस्पताल के प्रबंधक के नाम से नोटिस भेजकर दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
23 जुलाई को जच्चा बच्चा के मौत के बाद अस्पताल आया चर्चा में, 28 को हो गया रजिस्ट्रेशन
हालांकि पूरे प्रकरण में क्षेत्रीय नोडल अधिकारी की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। स्पष्टीकरण नोटिस से अवैध अस्पताल संचालकों में खलबली मची हुई है। अस्पताल पर आरोप है कि बिना रजिस्ट्रेशन से ही इसका संचालन महीनों से जारी है। 23 जुलाई को पचमा गांव निवासी जच्चा बच्चा की इलाज के दौरान मौत के बाद यह अस्पताल चर्चा में आया था। प्रसूता पूजा शर्मा और उसके नवजात बच्चे की अवैध तरीके से किए गए आपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद विवाद और हो हंगामा के कारण एक सप्ताह तक अस्पताल का शटर डाउन रहा। लेकिन अधिकारियों ने इसकी जांच और कार्रवाई के बजाएं 28 जुलाई को इस अस्पताल को सीधे रजिस्ट्रेशन जारी कर दिया गया।
राज्यसभा सांसद भी काट चुके है आईसीयू का फीता
विवादित डिलक्स अस्पताल का कुछ दिनों पूर्व ही राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने आईसीयू का फीता भी काटा था। जिसके तुरंत बाद राज्यसभा सांसद ने विवाद की जानकारी न होने की बात कही। अस्पताल प्रशासन पर स्वास्थ्य विभाग को मैनेज करने के बाद सत्ता के संरक्षण में शरणागत होने को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।