Read Time:56 Second
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिपरौली बड़ागांव में बुधवार को होमगार्डों ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरुकता अभियान चलाया और गांव में बने अमृत सरोवर के पास पौधारोपण किया।
लगाएं गए 51 छायादार और फलदार पौधा
होमगार्ड बीओ ओंकार यादव ने बताया कि 51 छायादार और फलदार पौधा लगाया गया है। इस दौरान होमगार्ड ओमकार यादव, कम्पनी कमान्डेंट शमशेर पान्डेय, प्लाटुन कमान्डर दीनानाथ सिंह, प्रधान सज्जन पासवान, दिग्विजय नाथ दुबे, सीपी सिंह, रामउग्रह, शिवानंद समेत अनेक लोग मौजूद रहे।