बलियाः जनपद बलिया में जिला श्रम विभाग के निर्देश पर बुधवार को श्रम प्रवर्तन रसड़ा ने बेल्थरारोड में छापामारी किया और नगर समेत विभिन्न दुकानों पर काम कर रहे 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों को चिंहित कर चार को नोटिस थमाया। जिससे नगर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
बोले श्रम प्रवर्तन अधिकारीः 15 दिन में दें स्पष्टीकरण
रसड़ा के श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश सिंह ने बुधवार को नगर के करीब दो दर्जन दुकानों पर जांच किया और बतौर स्टाफ के रुप में कार्य कर रहे 18 वर्ष से कम आयु के चार दुकानों को चयनित किया। अधिकारियों ने नगर के मुख्य मार्ग और तीनमुहानी पर स्थित कैलाश किराना स्टोर, राजन चाट दुकान, मैरियट फास्ट फूड और के.ए. आटो स्पेयर पार्टस पर 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों को काम करते हुए पाया गया। जिनके आर्थिक, शारीरिक और मानसिक शोषण की रिपोर्ट तैयार की जायेगी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश सिंह ने बताया कि चारों चिंहित दुकानों को नोटिस देकर 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने और श्रम विभाग में युवा कामगारों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। जांच और छापामारी में श्रम विभाग के लिपिक चंदन गुप्ता और जगरोशन सिंह भी शामिल रहे।