उभांव थाना परिसर में क्षेत्र पंचायत से बनेगा सामुदायिक शौचालय
बीडीओ के साथ सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने किया शिलान्यास
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना परिसर में बुधवार को बीडीओ के साथ ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास किया। बीडीओ मधु छंदा सिंह और उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह की मौजूदगी में ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया।
शुरु हुआ सामुदायिक शौचालय का निर्माण
लगभग 10 लाख की लागत से क्षेत्र पंचायत से बनने वाले सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू हो गया। इस शौचालय में महिला पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी।
तीन सामुदायिक शौचालय निर्माण का हुआ स्थान चयन
सीयर ब्लाक प्रमुख आलेक सिंह ने बताया कि बेल्थरारोड में उभांव थाना, मिडिल स्कूल और हल्दीरापमुर श्रीलालमणि ऋषि इंटर कालेज परिसर में क्षेत्र पंचायत सीयर द्वारा माडर्न सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा। बताया कि बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत से अगले छ माह में कुल तीन सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना है।
भूमि पूजन के दौरान रहे मौजूद
उभांव थाना परिसर में भूमि पूजन के दौरान इंस्पेक्टर अविनाश सिंह, एपीओ कामेश्वर सिंह, जेई दिलीप खरवार, सोनू सिंह, मो शाहरुख समेत अनेक लोग मौजूद रहे।