71 वर्ष बाद मिनी पीजीआई के रुप में विकसित हुआ इब्राहीमपट्टी अस्पताल, पूरा हुआ पूर्व पीएम चंद्रशेखर का सपना
दो हायर कैंसर अस्पतालों से हुआ जननायक चंद्रशेखर सिंह अस्पताल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट का करार
पीएम सपूत नीरज शेखर के साथ एमएलसी, परिवहन मंत्री और मुख्य सचिव बने साक्षी
जननायक चंद्रशेखर अस्पताल से जुड़ा एसजी पीजीआई और राममनोहर लोहिया अस्पताल
जेएनसीएचसीआई के साथ एसजीपीजीआई और आरएमएलआईओएमएस का हुआ करार
बलियाः पूर्व पीएम चंद्रशेखर सिंह के गांव में हाईटेक अस्पताल का सपना करीब 71 वर्ष बाद पूरा हुआ। शनिवार को बलिया जनपद के इब्राहीमपट्टी में जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एवं कैंसर इस्टीट्यूट के डायरेक्टर डा. संजय सिंह और एसजी पीजीआई के कल्याण सिंह सुपरस्पेशिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डा. डा. आरके धिमान के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर हुआ। इस दौरान मौजूद राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट आफ मेेडिकल साइंस की डायरेक्टर डा. सोनिया नित्यानंद ने भी इब्राहीमपट्टी अस्पताल से जुड़कर सेवा देने की सहमति जताई। जिसकी भी औपचारिक घोषणा की गई। इस मौके पर यूपी सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू मौजूद रहे और करीब 71 वर्ष बाद पूर्व पीएम चंद्रशेखर सिंह का सपना पूरा होते हुए देख भावुक हो गए। दो बड़े अस्पताल संस्थान के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर और घोषणा होते ही पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
अस्पताल डायरेक्टर डा. संजय सिंह ने किया प्रमुख सचिव का स्वागत
जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट पर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के पहुंचते ही जेएनसीएचसीआई के डायरेक्टर डा. संजय सिंह, डा. एकिका सिंह और डा. सुजीत सिंह ने संयुक्त रुप से बुके देकर स्वागत किया। जिसके बाद अस्पताल परिसर में ही गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सबसे पहले पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसके बाद मुख्य सचिव ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ संयुक्त रुप से मेगा कैंसर कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही द्वय अतिथियों ने अस्पताल परिसर में 20 हजार लीटर प्रति घंटा आपूर्ति करने वाले विशाल आक्सीजन प्लांट का फीता काटा। इस मौके पर एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, मधुबन विधायक रामविलास चैहान, टाटा कैंसर हास्पीटल बीएचयू के निदेशक डा. सत्यजीत प्रधान डा. गौरव, डा. रोहिणी खुराना, रेलवे बोर्ड के पूर्व चेयरमैन चारुनंद त्रिपाठी, जगतनारायण सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चैहान, बलिया डीएम रविंद्र कुमार, मऊ डीएम अरुण कुमार, एसपी राजकरन नैय्यर, एसडीएम सीमा पांडेय, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, नरसिंह यादव, रचना चक्र के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी, भाजपा नेता ओर क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।
बोले प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्रः 2047 से पहले ही दुनिया का विकसित देश होगा भारत
उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सिंह की आत्मा आज गर्व महसूस कर रही होगी कि उनका आज सपना पूरा हो गया। इसमें देर जरुर हुआ क्योंकि उनके सपने को आजादी के अमृत महोत्सव का इंतजार था। अब इंस्टीट्यूट पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है जिसमें पांच महीने के अंदर ग्यारह हजार लोगों का इलाज हो चुका है साथ ही कैंसर पीड़ितों का भी इलाज चल रहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि भारत 2047 में आजादी के शताब्दी वर्ष तक विकसित देशों में शामिल हो जाए लेकिन मेरा पूर्ण विश्वास है कि देश इससे पहले ही विकसित देशों में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा की देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश का विकास होगा तो प्रदेश का विकास होगा, प्रदेश का विकास होगा तो जनपद और गांव का विकास होगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर, वाराणसी और पटना के करीब डेढ़ सौ किलोमीटर के परिधि के केंद्र बिंदू में संचालित इस अस्पताल से आसपास के सभी जनपदों के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और पूर्वांचल का यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
बोले राज्यसभा सांसद नीरज शेखरः अस्पताल के साथ विश्वविद्यालय और स्पोर्ट्स कॉलेज को भी मुख्य सचिव लें गोद
पूर्व प्रधानमंत्री के पुत्र और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने मुख्य सचिव को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि उनके पिता जी का सपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव के योगदान से पूरा हुआ है। कहा कि चंद्रशेखर जी ने 1952 में हाईटेक अस्पताल का सपना देखा था जो अब जाकर पूरा हुआ है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि पूर्व पीएम चंद्रशेखर जी का बलिया के सुदूर गांव में मिनी पीजीआई जैसा हाईटेक अस्पताल, बलिया में स्पोर्टस कालेज और विश्वविद्यालय का सपना था। जो तीनों लगभग पूरा होने जा रहा है लेकिन बलिया विश्वविद्यालय तमाम असुवधाओं से गुजर रहा है और स्पोर्टस कालेज के लिए भूमि की बाउंड्री हो गई है। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने मुख्य सचिव से अपील किया कि वे इब्राहीमट्टी अस्पताल की तरह ही जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय और स्पोर्टस कालेज को भी गोद लें। ताकि पूर्व पीएम का सपना पूर्ण रुप से साकार हो सके और युवाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों मिल सके।
बोले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंहः चंद्रशेखर जी ने बलिया को पूरे विश्व में दिलाई पहचान
योगी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी ने बलिया का नाम पूरे विश्व में पहुंचाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री के सहयोग से पूर्वांचल का विकास किया है। इसका आगाज हो चुका है इस अस्पताल के निर्माण हो जाने से न केवल बलिया जनपद बल्कि जनपद के आसपास के सभी क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी और जननायक कैंसर इंस्टीट्यूट मिनी पीजीआई के रूप में विकसित होगा। उन्होंने कहा कि इब्राहीमपट्टी जननायक चंद्रशेखर कैंसर अस्पताल से जल्द ही लखनऊ समेत अनेक हायर अस्पतालों तक के लिए कई बसों का संचालन शुरु होगा। यहां के मरीजों को लखनऊ, दिल्ली, गोरखपुर और पटना जाने में यातायात संसाधन की असुविधा नहीं होने दिया जायेगा।