एसडीएम कोर्ट में भिड़े अधिवक्ता, नारेबाजी के बाद पहुंची पुलिस
बार एसोसिएशन ने पहले ही दे दिया था न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील के एसडीएम कोर्ट में गुरुवार को प्रधानी संबंधित एक पत्रावली में उच्च न्यायालय के अवमानना संबंधित वाद की सुनवाई के दौरान दो पक्ष के अधिवक्ता आपस में भिड़ गए। अधिवक्ताओं हो हल्ला और हंगामा पर नवागत एसडीएम सीमा पांडे भी असहज हो गई और न्यायालय से उठाकर अपने चेंबर में चली गई। इस बीच अधिवक्ताओं ने जाकर नारेबाजी भी की। साथ ही करीब 15 मिनट तक अधिवक्ता एकदूसरे पर आरोप लगा कर न्यायालय में ही बकझक करते रहे। विवाद बढ़ता देख एसडीएम ने पुलिस बुलवाया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस की मौजूदगी में एसडीएम सीमा पांडे ने दोनो पक्ष के अधिवक्ता को चेंबर में बुलाया और उच्च न्यायालय के अवमानना संबंधित वाद के सुनवाई में किसी तरह का विवाद न करने के निर्देश दिए।
पहले ही दे दिया गया था न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव
बार एसोसिएशन अध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि कानपुर के प्रकरण में अधिवक्ता द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पहले ही एसडीएम समेत सभी न्यायालय को दे दिया गया था। बावजूद एसडीएम द्वारा न्यायालय चलाना गलत है। जिसका अधिवक्ता शांतिपूर्वक विरोध जता रहे थे। बताया जा रहा है कि उच्च न्यायालय के अवमानना संबंधित निर्देश के तहत 12 ग यूपी पंचायत राज एक्ट की चुनाव याचिका के प्रधानी संबंधित पत्रावली की सुनवाई होने लगी तो दूसरे पक्ष के अधिवक्ता सुनवाई कराने की जिद पर अड़े थे। इसी को लेकर जूनियर अधिवक्ताओं में कहासुनी हो गई। जिससे एसडीएम ने न्यायालय स्थगित कर दिया।