
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के रोडवेज स्थित शिव मंदिर के पास मधुबन मार्ग पर सड़क किनारे अवैध तरीके से खुले में चिकेन की दुकान संचालित है। जिसे बंदकर कार्रवाई के लिए नगरपंचायत ईओ ब्रजेश गुप्ता ने उभांव पुलिस को लिखित रिपोर्ट भेजा है। ईओ ब्रजेश गुप्ता ने मंदिर के समीप मधुबन मार्ग पर अवैध चिकन दुकान का संचालन तत्काल बंदकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
नगरवासियों ने जताई थी आपत्ति
नगरपंचायत ईओ ने बताया अवैध दुकान के संचालन को लेकर आसपास के लोगों ने भी आपत्ति जताया है और तहसील पर शिकयती पत्र जमा किया था। जिसके तहत एसडीएम के निर्देश पर नगरपंचायत ने मौका मुआयना कर जांच किया और अवैध चिकन संचालक सोनू को नोटिस भी जारी किया किंतु उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके कारण नगरपंचायत ने पुलिस बल के साथ उक्त अवैध दुकान को बंद कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए है।