पुलिसिया निगरानी में तुर्तीपार में हुआ नए कोटे का चयन
मां गंगा स्वयं सहायता समूह को मिली जिम्मेदारी, ब्लाक प्रमुख ने दी बधाई
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के तुर्तीपार ग्रामपंचायत में नए राशन दुकान के चयन के लिए गुरुवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया। जहां एसडीएम दीपशिखा सिंह के निर्देश पर खुली बैठक आयोजितकर शासन द्वारा निर्धारित वरियता के आधार पर मां गंगा स्वयं सहायता समूह का नए राशन दुकान के लिए चयन किया गया।
मिले सात आवेदन, मां गंगा सहायता समूह का हुआ चयन
तुर्तीपार पंचातय भवन पर पुलिसिया निगरानी में हुए गहमागहमी के बीच राशन दुकान चयन की प्रक्रिया घंटों चली। इस दौरान एडीओ पंचायत राजेश यादव और मृत्युंजय राय के देखरेख कुल सात समूहों का आवेदन मिला। एडीओ पंचायत राजेश यादव ने बताया कि चयन प्रक्रिया के दौरान गांव की सबसे पुरानी समूह और अत्यधिक सदस्य संख्या वाली समूह मां गंगा स्वयं सहायता का चयन किया गया। चयनिनत समूह की अध्यक्ष लालपरी देवी ने सभी का आभार जताया।
ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने दी बधाई
चयन प्रक्रिया पूरा होते हुए ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर चयनित समूह के सदस्यों को बधाई दी और गांव में निष्पक्षता के साथ राशन वितरण की अपील किा। हालांकि गांव में खुली बैठक के दौरान बवाल की आशंका पर बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन तैनात रही।