
बलियाः जनपद बलिया के नगरा थाना के मलप मोड़ के पास कतिपय बदमाशों ने बीती रात आठ बजे के आसपास हमलाकर बाइक सवार नीरज सिंह (32) और दीपक वर्मा (31) ग्राम देवढ़िया निवासी को जख्मी कर दिया। जिन्हें उपचार के लिए तत्काल नगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। नीरज सिंह को सर में गंभीर चोंटे आई है। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमले के बाद बदमाश निकल भाग जाने में सफल हो गए।
एक नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामले को लेकर नगरा पुलिस ने देवढ़िया निवासी अमरजीत सिंह उर्फ टिंकू एवं तीन अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में भादवि की धारा 323, 504ख् 506 और 427 के तहत एफआईआर किया है और कार्रवाई तेज कर दिया।
मां की दवा लेकर घर जाने के दौरान हुआ हमला
घायल नीरज सिंह वाराणसी एपेक्स हास्पीटल में डा. पवन पांडेय का चालक बताया जा रहा है। जो घटना के दिन ही वाराणसी अपने गांव आया था और हमले के समय अपनी मां के लिए नगरा बाजार से दवा लेकर अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था। इस बीच मलप मोड़ के पास दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में बदमाशों ने उन्हें जबरन रोक लिया और गाली देने लगे। जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने किसी राड से सर पर हमला कर दिया और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी भाग निकले। घटना के पीछे पुरानी गंवई रंजिश बताया जा रहा है।