big breakingबलिया

हत्याकांड के 36 घंटे में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को दबोचा, अन्य फरार

बरछा से मारकर हुई थी अनिल यादव की हत्या, दो की हालत है नाजुक

R News Manch

अनिल यादव हत्याकांड में महिला समेत दो गिरफ्तार
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के भीटा भुआरी गांव में हुए अनिल यादव हत्याकांड के दो हत्यारोपी को पुलिस ने सोमवार की सुबह दबोच लिया। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि हत्यारोपी सुमन देवी और कल्पनाथ यादव को मधुबन रेल क्रासिंग के पास से पकड़ा गया है। जिसे उक्त मामले में निरुद्धकर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया। दोनों हत्यारोपियों को हत्याकांड के खुलासा के लिए गठित एसआई संदीप यादव की पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया है। जबकि मामले में वांछित अन्य हत्यारोपी फरार चल रहे है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। पकड़े गए हत्यारोपी में कल्पनाथ यादव गांव के पूर्व प्रधान बताएं जा रहे है। आपको बता दें कि शनिवार की देर रात भीटा भुआरी गांव में भूमि विवाद में एक पक्ष ने गोलबंद होकर अनिल यादव के डेरा पर हमला कर दिया था। इस दौरान बरछा लगने से अनिल यादव (55) की मौत हो गई। जबकि बीडीसी शैलेंद्र यादव (30) और उदय भान (60) पिता पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में मृतक के भाई सुशील यादव के लिखित तहरीर पर पुलिस ने पहले ही सात नामजद समेत अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

 


R News Manch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *