big breakingदेवरियाबलियामऊ

बेल्थरारोड में आरपीएफ चौकी स्थापित करने की भी हुई पहल

निर्भया सेना अध्यक्ष और रेलवे सदस्य ने रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री सुरक्षा का देखा हाल

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 42 Second

बेल्थरारोड में आरपीएफ चौकी स्थापित करने की भी हुई पहल
निर्भया सेना अध्यक्ष और रेलवे सदस्य ने रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री सुरक्षा का देखा हाल
दिव्यांग यात्री की सुविधा और साफ सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, मुस्तैद रही पुलिस
बलियाः निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्वोत्तर रेलवे जेडआरयूसीसी (रेलवे के जोनल स्तरीय यात्री परामर्श दात्री समिति) सदस्य सतीश मिश्र बाबा ने शनिवार को बलिया जनपद के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला यात्री सुरक्षा, दिव्यांग यात्री व्यवस्था और साफ सफाई की विशेष रुप से समीक्षा की गई। सतीश मिश्र बाबा ने प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों और गोदान, पूर्वांचल हावड़ा एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेन के रेल यात्रियों से भी वार्ता किया और प्लेटफार्म से लेकर रेल सफर के दौरान यात्री सुविधा बेहतर करने का भरोसा दिया। साथ ही दिव्यांग रेल कोच की व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ चौकी स्थापित करने के लिए भी प्रयास करने का भरोसा दिया। साथ ही मुख्य सुरक्षा आयुक्त से वार्ता भी किया। कोटा से छात्रों के जुड़ाव को मजबूत करने के लिए गोरखपुर वाया भटनी, मऊ होते हुए कोटा तक ट्रेन चलाने की भी मंजूरी दिलवाने का भरोसा दिया। उनकी टीम ने करीब दो घंटे तक बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के यात्रियों, अधिकारियों से वार्ता की और रेलवे प्लेटफार्म से लेकर बाहर के सरकुलेटिंग एरिया और रेलवे के आवासी कालोनी की स्थिति को देखा। स्टेशन पर साफ सफाई की व्यवस्था को और बेहतर करने को जरुरी बताया। उन्होंने कहा कि मऊ और बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर यात्री सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाया जाना जरुरी है। विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लेना है। इसके लिए स्थानीय जीआरपी की सुविधा बढ़ाने को लेकर वे उच्चाधिकारियों से वार्ता करेंगे। साथ ही बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर सप्ताहिक रेल चिकित्सकीय सुविधा शुरु करने का भी सुझाव रेलवे बोर्ड के बीच मजबूती से रखेंगे। इस मौके पर डा. आर.के मिश्रा, देवेंद्र गुप्ता, राजेश, संजय श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, शाहिद, पप्पू, अखिलेश चौबे, पवन वर्मा, पिंटू व्यास, मनोज शुक्ला, विनोद कुमार उपाध्याय समेत अनेक आरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%