
बलिया: एसपी बलिया राजकरण नय्यर ने उभांव थाना के दरोगा राघव राम यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। जिससे आज पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जबकि पुलिस लाइन से दो दरोगा और तीन सिपाही को अलग अलग थानों में तैनाती दिया है। एसपी ने पुलिस लाइन से एसआई पंकज सिंह को बांसडीह थाना और ज्ञानचंद्र शुक्ला को प्रभारी चौकी सिकंदरपुर बनाया है। जबकि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सलीन सरोज को खेजुरी थाना, अक्षय कुमार कुमार पटेल को क्षेत्राधिकारी लाइन और सोनू यादव को बैरिया थाना भेजा है।
चहेते इंस्पेक्टर को बचाने में दरोगाओं की ली जा रही बलि
उभांव थाना के दरोगा राघव राम यादव को कार्य में लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी द्वारा करीब डेढ़ माह में ही उभांव थाना के दरोगा पर यह दूसरी कार्रवाई है। जिसके कारणों को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी है। इसके पहले एसपी ने भ्रष्टाचार के मामले में विडियो वायरल होने पर उभांव थाना अंतर्गत तत्कालीन सोनाडीह चौकी इंचार्ज दिनेश शर्मा को 3 सितंबर को सस्पेंड किया था। जबकि उभांव इंस्पेक्टर के वर्तमान कार्यकाल को लेकर आमजन में लगातार असंतोष बढ़ता जा रहा है। कहा जा रहा है कि बलिया में एसपी साहब अपने चहेते इंस्पेक्टर को बचाने में दरोगाओं की बलि ले रहे है। उभांव थाना क्षेत्र में इन दिनों पशु चोरी की घटनाएं भी बढ़ गई है।