पूर्व पीएम के नाम संचालित जननायक चंद्रशेखर कैंसर अस्पताल का जाना हाल
मेडिकल डायरेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

बलियाः पूर्व पीएम चंद्रशेखर के नाम से जनपद बलिया के इब्राहीमपट्टी में संचालित जननायक चंद्रशेखर हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट का मंगलवार को मेडिकल डायरेक्टर ने निरीक्षण किया और मरीजों का हाल जाना। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर और क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डा. सुजीत सिंह ने मरीजों को अस्पताल में मिलने वाले निशुल्क चिकित्सकीय सेवा की जानकारी दी और अस्पताल में साफ सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी, इमरजेंसी, इनडोर और पूछताछ काउंटर की व्यवस्था समेत अस्पताल में भर्ती मरीजों को मिल रही चिकित्सकीय सुविधा की भी समीक्षा की। इस दौरान अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर एडमिनिस्ट्रेटर डा. आनंद मोहन सिंह, आशुतोष सिंह, आरएमओ प्रभंजन पांडेय, डा. प्रियेश के गुप्ता, डा. खुशी उपाध्याय समेत अनेक जूनियर और सीनियर चिकित्सक मौजूद रहे।