बलिया में टेंट कारोबारी का अपहरण
24 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग
बलिया: जनपद बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया। जबकि परिजन दहशत में हैं। पुलिस मामले की गुपचुप तरीके से जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि शाहपुर अफगा गांव से बुधवार की शाम घर से बुलाकर हौसलाबुलंद बदमाशों ने सुनील कुमार गुप्ता नामक टेंट कारोबारी का अपहरण कर लिया। जिसका गुरुवार तक पता नहीं चल सका है। लापता के भाई सुशील कुमार गुप्ता ने उभांव पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि से बच रही है। घटना को लेकर पुलिस लगातार छापामारी में लगी है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सका है। सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि उसका भाई टेंट और सजावट का कार्य करता है। बुधवार को दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास किसी ने फोन कर उसके भाई सुनील गुप्ता को घर से बाहर बुलाया और घर के थोड़ी दूर से उसका अपहरण कर साथ लेते गए। जिसके बाद से ही उनका कहीं सुराग नहीं लग सका है।