उभांव और पकड़ी इंचार्ज का तबादला, विपिन सिंह बने उभांव के नए इंस्पेक्टर
बलिया में पुलिस लाइन से 17 एसआई को विभिन्न थानों पर दी गई जिम्मेदारी
उभांव और पकड़ी इंचार्ज का तबादला, विपिन सिंह बने उभांव के नए इंस्पेक्टर
बलिया में पुलिस लाइन से 17 एसआई को विभिन्न थानों पर दी गई जिम्मेदारी
बलिया: पुलिस अधीक्षक बलिया देवरंजन वर्मा ने दो थाना प्रभारी समेत 22 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। एसपी ने तीन निरीक्षक और 17 उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। दो थानाध्यक्षों में एक लाइन हाजिर किया गया है। उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव को डीसीआरबी में भेजा गया है। जबकि मीडिया सेल से विपिन सिंह को नया उभांव इंस्पेक्टर बनाया गया है। जबकि पकड़ी इंचार्ज पवन को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है और डीसीआरबी से राजेंद्र सिंह को पकड़ी का नया इंचार्ज बनाया है। जबकि पुलिस लाइन से 17 दरोगा को भीमपुरा, रसड़ा थाना समेत विभिन्न थाना में जिम्मेदारी दी गई है।एसपी ने जनहित और प्रशासनिक हित में स्थानांतरित करते हुए सभी को तत्काल नवीन कार्यस्थल पर पदभार संभालने का आदेश दिया है।