सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एमएमडी में मना किड्स फेयर, लगे कई स्टाल
एसडीआई और नप चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया दीप प्रज्ज्वलन
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एमएमडी में मना किड्स फेयर, लगे कई स्टाल
एसडीआई और नप चेयरमैन प्रतिनिधि ने किया दीप प्रज्ज्वलन
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड क्षेत्र अंतर्गत ससना बहादुरपुर स्थित एमएमडी पब्लिक स्कूल पर शनिवार को किड्स फेयर का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल डा वेद प्रकाश तिवारी के साथ एसडीआई राकेश सिंह, नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसे हर किसी ने सराहा। इस मौके पर रेड, ब्लू, ग्रीन और यलो हाउस द्वारा अलग अलग स्टाल लगाकर हस्त निर्मित कलाकृति, मिट्टी के बर्तन और व्यंजन का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्रों के प्रदर्शनी ने उनके प्रतिभा को और बेहतर करने का मौका दिया है। एसडीआई राकेश सिंह ने छात्रों के प्रदर्शनी को सराहते हुए कहा कि ऐसे मौके ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। जिसके बाद अतिथियों ने छात्रों द्वारा लगे स्टाल का निरीक्षण किया और छात्रों द्वारा आयोजित गोला फेंक, रिंग कैच का भी आनंद लिया। अतिथि द्वय ने छात्रों द्वारा बनाए गए व्यंजन का भी स्वाद लिया और उनकी प्रशंसा की। समारोह में प्रिंसिपल डा वेद प्रकाश तिवारी, एसडीआई राकेश सिंह, नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता, नंदिनी तिवारी, समाजसेवी पद्मदेव तिवारी, राममनोहर गांधी, अमर बहादुर सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, मो. जमील, मुल्की महंत लल्लन सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहें।