सेंट जेवियर्स स्कूल में छठ पूजा के महापर्व का हुआ आयोजन, छात्रों ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य और बताई महत्ता
सेंट जेवियर्स स्कूल में छठ पूजा के महापर्व का हुआ आयोजन, छात्रों ने भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य और बताई महत्ता
छठ पूजा कार्यक्रम में छात्रों ने बताई पूजन की महत्ता
नई शिक्षा नीति के तहत भारतीय संस्कृति और संस्कार से जुड़ने लगे छात्र
छात्रों ने पारंपरिक लिबास में सूप फल लेकर दिया अर्घ्य
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड क्षेत्र के पिपरौली बड़ागांव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल पर शनिवार को छठ महापर्व पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने पूजन के लिए पीले वस्त्र में पारंपरिक तरीके से छठ मैया का पूजन किया और सूप में फल लेकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। छात्रों की प्रस्तुति को हर किसी ने सराहा। छात्रों ने छठ पूजन समारोह में छठ महापर्व के महत्व को भी विस्तार से बताया। कहा कि छठ पूजा हमें साफ सफाई के प्रति प्रेरित करता है और आपसी एकजुट का बड़ा संदेश देता है। छात्रों ने कहा कि बिखरते और छोटे होते परिवार के साथ बिगड़ते सामाजिक ढांचे को मजबूत करने और प्रकृति से जुड़ाव के साथ ही परिवार एवं समाज को एकजुट करने की क्षमता भारतीय संस्कृति में है और इसका सबसे बड़ा प्रमाण छठ महापर्व है। जिसमें पूजा के लिए परिवार का हर सदस्य दूर दूर से अपने घर पहुंचता है और एकसाथ जल और प्रकाश के प्राकृतिक आराध्य देव की पूजा करता है। पांच दिवसीय महापर्व में महिलाएं और पुरुष दोनों व्रत रहते हैं और कठिन उपवास की परंपरा को पूरा करते हैं। जिसकी शक्ति हमें प्रकृति स्वयं देती हैं। स्कूल डायरेक्टर डा. जेआर मिश्र ने छात्रों के प्रस्तुति की सराहना की। कहा कि छठ पूजा हमें हमारे सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति की शक्ति को बताता है और हर व्यक्ति को कड़े तपस्या के लिए तैयार करता है । आज छठ महापर्व की परंपरा ने पूरे विश्व को एक कर दिया है। इस मौके पर प्रिंसिपल श्रीमती शीला मिश्र, प्रबंधक केके मिश्रा, मंजीत सर, आदित्य गुप्ता, संजय गुप्ता, नीरज तिवारी, सुरेंद्र सर, अनिल तिवारी, विवेक श्रीवास्तव, रीता रिचर्ड समेत अनेक शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहें।