सेंट जेवियर्स स्कूल पर जेवियर्स खेल उत्सव के तहत हुआ योगा
योग गुरु ने छात्रों और शिक्षकों को कराया योग, इंस्पेक्टर ने बताया महत्व
सेंट जेवियर्स स्कूल पर जेवियर्स खेल उत्सव के तहत हुआ योगा
योग गुरु ने छात्रों और शिक्षकों को कराया योग, इंस्पेक्टर ने बताया महत्व
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड के पिपरौली बड़ागांव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल पर शुक्रवार को योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के साथ शिक्षक भी शामिल हुए। यहां चल रहे पांच दिवसीय जेवियर्स खेल उत्सव के तहत शुक्रवार को योग पर आधारित कार्यक्रयम आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान योग शिक्षक संजीत जी ने छात्रों को योग के दर्जनों विधा बताएं। साथ ही छात्रों को योग कराते हुए योग के दौरान सांस लेने और छोड़ने के सामंजस्य के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। योग शिक्षक संजीत जी ने कहा कि योग शिक्षक संजीत ने कहा कि तंदरुस्त रहने के लिए व्यायाम में प्राण ऊर्जा जागृत करना जरूरी होता है। व्यायाम के हर स्टेप में सांस लेने, छोड़ने की अलग अलग विधा है। इसे जानना भी जरूरी है। इस मौके पर उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने छात्रों को योग का महत्व बताया। कंपटीशन की शुरुआत स्कूल चेयरमैन डा. जेआर मिश्र और उभांव इंस्पेक्टर डीके श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। जिसके बाद शिक्षकों और छात्रों ने घंटो व्यायाम किया। इस मौके पर प्रिंसिपल श्रीमती शीला मिश्र ने इस्पेक्टर को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के दौरान मंजीत सर, आदित्य गुप्ता समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र मौजूद रहें।