big breakingबलिया

15 दिन में ही फिर बदले गए थानाध्यक्ष, अब एसआई मनोज सिंह बने नए भीमपुरा इंचार्ज

पुलिस लाइन से 16 दरोगा इंस्पेक्टर को भी विभिन्न थानों पर को गई तैनाती

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 51 Second

15 दिन में ही फिर बदले गए भीमपुरा थानाध्यक्ष, अब एसआई मनोज सिंह बने नए भीमपुरा इंचार्ज

पुलिस लाइन से 16 दरोगा इंस्पेक्टर को भी विभिन्न थानों पर को गई तैनाती

बलिया: जनपद बलिया के एसपी एस आनंद ने जनपद में पुलिसिंग दुरुस्त करने के लिए एकबार फिर कई थानाध्यक्ष को इधर से उधर किया है। एसपी ने फिर से भीमपुरा थाना पर नई तैनाती दी है और अब यहां इंस्पेक्टर को हटाकर सहतवार के थानाध्यक्ष रहे एसआई मनोज सिंह को भीमपुरा का नया इंचार्ज बनाया है। जबकि तत्कालीन भीमपुरा इंस्पेक्टर विकास चंद्र पांडेय यहां से महज 15 दिन में ही निपटा दिए गए। हालांकि उन्हें सहतवार का नया इंस्पेक्टर बनाया है। लेकिन भीमपुरा थाना पर पिछले 11 माह में पांच बार थानाध्यक्ष बदले जा चुके हैं। कम समय में बार बार थानाध्यक्ष बदले जाने से यहां की पुलिसिंग काफी प्रभावित हुई है। जबकि यह थाना करीब तीन तरफ से पड़ोसी जनपद मऊ के सड़क मार्ग से जुड़ा है और पड़ोसी जनपद मऊ के अपराध एवं अपराधियों के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है। यहां से पिछले 11 माह में पांच थानाध्यक्ष बदले गए। इनमें न्यूनतम 15 दिन और अधिकतम 3 माह का ही तत्कालीन थानाध्यक्ष का कार्यकाल रहा। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि एसपी ने क्राइम ब्रांच से रामायण प्रसाद सिंह को रसड़ा थाना का नया इंस्पेक्टर बनाया है। वहीं तत्कालीन रसड़ा इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह को अब बांसडीह थाना का चार्ज दिया गया है। इसी क्रम में जापलीनगंज पुलिस चौकी से हटा कर रामअनुज यादव को रसड़ा थाना के संवरा पुलिस चौकी का नया चौकी इंचार्ज बनाया है और तत्कालीन संवरा पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश पाण्डेय को जापालीनगंज चौकी इंचार्ज बनाया गया है। एसपी ने कुल 25 पुलिसकर्मी को इधर से उधर किया है। इनमें पुलिस लाइन प्रतीक्षारत 16 दरोगा को विभिन्न थानो पर तैनात किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%