तार के सहारे विद्युत पोल बांधने से अधिवक्ता भवन की बाउंड्री की दीवार में आई दरार
नाराज अधिवक्ताओं ने तहसीलदार से की शिकायत

तार के सहारे विद्युत पोल बांधने से अधिवक्ता भवन की बाउंड्री की दीवार में आई दरार
नाराज अधिवक्ताओं ने तहसीलदार से की शिकायत
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार बदलने के दौरान बिजली विभाग द्वारा एक विद्युत पोल को तार के सहारे अधिवक्ता भवन की बाउंड्रीवाल की दीवार से ही बांध दिया। जिसके कारण बेल्थरारोड तहसील परिसर स्थित बेल्थरारोड अधिवक्ता भवन के चारदीवारी में दरार आ गई। जिससे बिजली विभाग के प्रति अधिवक्ताओं ने रोष व्याप्त हो गया। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के सचिव मुनेश वर्मा ने बुधवार को इसकी शिकायत तहसीलदार से की। जिसके बाद तहसीलदार पंकज शाही ने मौका मुआयना किया और इसकी शिकायत विभागीय अधिकारी से कर दुरुस्त करवाने का भरोसा दिया। मंत्री मुनेश वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार बदलकर एबीसी कंडक्ट तार लगाएं जा रहे है लेकिन तहसील के समीप लटक रहे एक लोहे के विद्युत पोल को विभाग ने लोहे के मोटे तार से अधिवक्ता भवन के चारदीवारी के सहारे ही बांधकर अटका दिया। जिसके कारण विद्युत पोल के वजन और खींचाव से भवन के चारदीवारी में ही दरार पड़ गई और बाउंड्रीवाल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके कारण अब बाउंड्रीवाल के गिरने का खतरा बढ़ गया है।