नवजीवन इंग्लिस स्कूल परिसर में एमएलसी ने घुमाया बल्ला, टॉस उड़ाकर किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
विजयी टीम को एमएलसी ने दिया ट्राफी
नवजीवन इंग्लिस स्कूल परिसर में एमएलसी ने घुमाया बल्ला, टॉस उड़ाकर किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
खेल से होता है शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा का विकासः धर्मेंद्र
विजयी टीम को एमएलसी ने दिया ट्राफी
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के नवजीवन इंग्लिस स्कूल परिसर में बुधवार को दो दिवसीय स्पोर्टस कंपटीशन का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में एमएलसी धर्मेंद्र सिंह पहुंचे तो प्रिंसिपल ग्रेसी जाॅन ने स्कूल के छात्रों के बैंड टीम के साथ उनका भव्य स्वागत किया। एमएलसी ने सभी का अभिवादन करते हुए छात्रों को खेल का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि खेल से छात्र के शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा का विकास होता है। इसलिए पढ़ाई के साथ ही खेल और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी जरुरी है। उन्होंने छात्रों से अपील किया कि असफलता और सफलता के चक्कर में न पड़े बल्कि अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठीन परिश्रम करें और नदी की धारा की तरह हर बाधाओं को दूर कर निरंतर पढ़ाई करते रहे। असफलता का मतलब सिर्फ इतना ही होता है कि सफलता के लिए ठीक से प्रयास नहीं किया गया। इसलिए असफलता से कभी भी विचलित न हो। इसके पूर्व स्पोर्टस कंपटीशन के क्रिकेट के फाइनल मैच का एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने टाॅस उड़ाने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ कराया। जिसके बाद एमएलसी ने बाॅलीबाल के विजेता रेड हाउस और कबड्डी के विजेता ग्रीन हाउस के टीम ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एमएलसी और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के साथ भाजपा नेता छट्ठू राम, भाजपा नेता प्रमोद सिंह, नमोद तिवारी जी, दयानंद वर्मा, शशिप्रकाश चैरसिया, गुलाब मौर्य कप्तान मौर्य, अमरजीत सिंह, ब्रजेश पांडे, सुशील पांडेय, आशुतोष सर समेत अनेक लोग मौजूद रहें।