बोले एमएलसीः हिम्मत है तो स्वामी प्रसाद मौर्य अन्य धर्म पर भी करें टिप्पणी
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह ने दी नसीहत
बोले एमएलसीः हिम्मत है तो स्वामी प्रसाद मौर्य अन्य धर्म पर भी करें टिप्पणी
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी धर्मेन्द्र सिंह ने दी नसीहत
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर के एक विद्यालय पर स्पोर्ट्स कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी धर्मेंद्र सिंह ने बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य को नसीहत दी और कहा कि अगर हिम्मत है तो वे अन्य धर्म पर भी टिप्पणी करें। उन्होंने कहा कि भारत सनातन परंपरा को मानने वाला देश है और दुनिया में जिसे कहीं शरण नहीं मिलता, उसे भारत में शरण मिलता है। क्योंकि भारत में भेदभाव नहीं होता। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा मां लक्ष्मी पर किए गए टीका टिप्पणी को उनके मानसिक दिवालियापन का प्रमाण बताया और ईश्वर से प्रार्थना की कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें ताकि वे ऐसे शब्दों का प्रयोग ना करें। एमएलसी ने बेल्थरारोड में आयोजित भाजपा के एक समन्वय समिति की बैठक भी लिया और पार्टी पदाधिकारी को संगठन को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा नेता छट्ठू राम, प्रमोद सिंह, नमोद तिवारी, शशि प्रकाश चैरसिया, बृजेश पांडे, गुलाम मौर्य , दयानंद वर्मा समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे।