बलियाः 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शुक्रवार को एलआईसी अभिकर्ताओं ने जनपद बलिया के बेल्थरारोड सेटेलाइट कार्यालय पर हड़ताल कर दिया और विश्राम दिवस मनाते हुए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एलआईसी अभिकर्ताओं ने एकजुटता के साथ अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी किया।
विरोध स्वरुप अक्टूबर माह में भी चार दिन होगा विश्राम दिवस
लियाफी (लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया) के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि मांगों के समर्थन में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन के तहत सितंबर माह में 5 सितंबर के बाद 30 सितंबर को विश्राम दिवस मनाया गया है। जबकि अक्टूबर माह में निर्धारित चरणबद्ध चार दिन तक विश्राम दिवस होगा और यह क्रम नवंबर तक जारी रहेगा।
पाॅलिसी प्रिमियम को जीएसटी मुक्त करने समेत 18 मांगों को लेकर जारी है आंदोलन
अभिकर्ताओं ने पाॅलिसी होल्डर का बोनस दर वृद्धि करने, पाॅलिसी पर लोन का ब्याज दर कम करने, पाॅलिसी प्रिमियम को जीएसटी मुक्त करने और अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी बढ़ाने की मांग समेत 18 मांग के समर्थन में नारेबाजी किया।
आंदोलन में शामिल रहे अभिकर्ता
इस दौरान अध्यक्ष विजय कुमार यादव, महामंत्री शिवानंद यादव, कोषाध्यक्ष रमेश सिंह, ललन राम, मिडीया प्रभारी सूर्यजीत कुमार, अमृत राज सिंह, राजेंद्र प्रसाद गुप्त, अजय कुमार यादव, धनंजय कुमार प्रजापति, देवेंद्र नाथ यादव, अनुपम कुमार, अमित कुमार यादव, नागेश्वर बरनवाल, विजय कुमार वर्मा, रामविलास मौर्य, रमेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार वर्मा, संगीत कुमार द्विवेदी, कैलाश राम, रमाकांत प्रसाद, दीनानाथ गुप्ता, छोटू लाल गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, पारसनाथ यादव, विजय कुमार शर्मा, विष्णु पांडे, राधेश्याम गुप्ता, नरेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार पांडे, विजय राम, संगम कुमार समेत अनेक एलआईसी एजेंट मौजूद रहे।