प्रत्येक राजकीय स्कूल होगा विद्युतीकृतः सांसद
सांसद के हाथों सम्मानित हुए शिक्षक और प्रधान

बलियाः सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीयर शिक्षा क्षेत्र का हर राजकीय स्कूल विद्युतीकृत होगा। उन्होंने सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के पहल पर सीयर शिक्षा क्षेत्र के एसडीआई राकेश सिंह से अब तक बिजली से वंचित राजकीय स्कूलों की सूची मांगी और भरोसा दिया कि बिजलीविहीन सभी राजकीय स्कूलों का वे जल्द ही विद्युतीकृत कराएंगे। वे सीयर ब्लॉक परिसर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय शिक्षा संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजकीय स्कूलों में बेहतर पढ़ाई की व्यवस्था के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। लेकिन इसमें हर किसी का सार्थक प्रयास जरूरी है।
गांव में बेहतर शिक्षा के लिए प्रधानाचार्य और प्रधान मिलकर लगाएं जोर
सीयर ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह और नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। नेता द्वय ने कहा कि गांव में शिक्षा की व्यवस्थ बेहतर करने के लिए प्रधानाचार्य और प्रधान को मिलकर कार्य करना होगा।
छात्रों के क्रियटिव प्रदर्शनी को हर किसी ने सराहा
एसडीआई राकेश सिंह के देखरेख में राजकीय स्कूल के छात्र छात्राओं ने शिक्षा उन्मुखीकरण संबंधित प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी की। जिसका सांसद रविंद्र कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, नप चेयरमैन दिनेश गुप्ता और बीडीओ मधु छंदा सिंह ने अवलोकन किया और सराहा। एसडीआई राकेश सिंह ने सांसद रविंद्र कुशवाहा और अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
सांसद के हाथों सम्मानित हुए प्रधान और प्रधानाचार्य
एसडीआई राकेश सिंह द्वारा गांवों में राजकीय स्कूलों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानों और प्रधानाध्यापकों का चयन किया गया। जिन्हें सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा के हाथों प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले अवायां के प्रधान मनोज कुमार, कुण्डैल गांव के प्रधान मो. अख्तर अली, बिठुआ प्रधान रेखा गांधी, ससना प्रधान बालदेव यादव, टंगुनिया प्रधान शिमला देवी, कुचहरा प्रधान संजय यादव को सम्मानित किया गया। साथ ही राजकीय स्कूलों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले पिपरौली बड़ागांव प्रधानाध्यापक दयानंद सिंह, ककरासो प्रधानाध्यापक उमाशंकर मौर्य, प्रधानाध्यापक दिलीप कुशवाहा, मुजौना नेहा यादव, शाह कुंडैल नौसाद अली, सोनाडीह सहायक अध्यापक रजनी भारद्वाज, तुर्तीपार पूजा कन्नौजिया, कुशहा रसीदपुर पुष्पेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक कंपोजिट उच्च प्राथमिक स्कूल सीयर नीलम सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी में रहे मौजूद
संगोष्ठी में एसडीआई राकेश सिंह, भाजपा नेता छट्ठू राम, एआरपी देवेंद्र वर्मा, सहायक लेखाकार अजीत सिंह, कामेश्वर सिंह, अमित जायसवाल, आनंद सिंह, आशुतोष पांडेय, गौतम सिंह, रमाशंकर यादव बाउल सभाासद शिवमंगल गुप्ता विक्की, रामनमोहर गांधी, उदयभान यादव, कृष्णानंद सिंह, विरेंद्र यादव, अवधेश चैधरी, सोहराब अहमद, संजय यादव, नरसिंह यादव, मंजीत कुमार, अख्तर अली, कन्हैया, रविंद्र सिंह यादव, देवेंद्र यादव, अनिल सिंह, प्रेमचंद्र जायसवाल समेत अनेक प्रधान, शिक्षक और निकाय सदस्य मौजूद रहे।