Read Time:1 Minute, 5 Second
बलियाः मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिस ने शुक्रवार को छात्राओं को उनके अधिकार और वुमन पावर के प्रति जागरुक किया। ताकि छात्राएं अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क और जागरुक हो सके। जनपद बलिया के बेल्थरारोड स्थित सेंट्रल पब्लिक एकाडमी में महिला पुलिस ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि किसी भी अनहोनी की आशंका पर तत्काल टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करें और पुलिस का सहयोग लें। छात्राओं और विशेषकर महिलाओं के सुरक्षा को लेकर पुलिस 24 घंटे सतर्क और सजग रहती है। इस दौरान प्रबंधक सतीश दुबे, प्रशासिका मोनिका दुबे, प्रिंसिपल पूनम प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।