
बलियाः जनपद बलिया के एचडीएफसी बैंक पर मंगलवार को फेस्टीव ट्रीट के तहत लोन मेला की शुरुआत हुई। नवजीवन इंग्लि स्कूल की प्रबंधक ग्रेसी जाॅन ने फीता काटकर लोन मेला की शुरुआत किया और बैंक के सरल प्रक्रिया को हर किसी के लिए लाभकारी बताया।
पहले दिन स्कार्पियों, बाइक और गोल्ड लोन बंटा
बैंक प्रबंधक निर्भय सिंह के देखरेख में पहले दिन करीब 18 लाख 95 हजार का लोन स्वीकृत हुआ। इसमें एक स्कार्पियों, एक बाइक और दो लाख का गोल्ड लोन शामिल है। बैंक प्रबंधक ने बताया कि यह लोन मेला करीब एक माह तक चलेगा। इसमें हर तरह के सामान को इएमआई पर बैंक का रेगुलर ग्राहक समेत हर कोई प्राप्त कर सकता है। बताया कि बैंक के रेगुलेर ग्राहक कुछ ही मिनटों में लोन स्वीकृत हो जायेगा।
लोन मेला में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
लोन मेला को सफल बनाने में मुकेश ठाकुर, विकास, जायसवाल, रौनक कुमार, दीपक गुप्ता, शिवम प्रताप, सुनील कुमार, पवन कुमार, रामाशीष, शैलेश, संजीव कुमार, अमन, अवनिष, राहुल सिंह, अंकित, राकेश कुमार समेत अनेक बैंककर्मियों का प्रमुख योगदान रहा।