हाथी पर सवार होकर रावण वध को पहुंचे भगवान श्रीराम
रावण वध के बाद लगा भव्य मेला, हजारों की भीड़ में मुस्तैद रही पुलिस
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत आरीपुर सरया में आयोजित ऐतिहासिक रामलीला का आज रावण वध के मंचन के साथ सकुशल समापन हो गया। रावण वध के मंचन के दौरान यहां विशाल मेला का आयोजन हुआ। रामलीला में हाथी पर सवार होकर भगवान राम पहुंचे और रावण का वध किया तो हजारों की भीड़ द्वारा जय श्रीराम के जयकारे से पूरा मेला गुंजायमान हो गया। मेला में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। रावण से पहले मेघनाथ, कुंभकरण वध का भी मंचन किया गया। रावण वध के बाद विशाल पुतला दहन हुआ और देर रात्रि भरत मिलाप के बाद राजा रामचंद्र जी का राज्याभिषेक हुआ। इस दौरान भगवान श्रीराम पर फूलवर्षा की गई। इस मौके पर भाजपा नेता भरत भैया ने भगवान राम का माता सीता के साथ चारों भाईयों का पूजन किया। इस मौके पर भाजपा नेता छट्ठू राम, भारत सिंह, अनिल श्रीवास्तव, रामप्रवेश राजभर, तूफान सिंह, अनिल सिंह, अमरजीत सिंह, हेमंत सिंह, नीरज सिंह, राजू सिंह समेत अनेक गणमान्य लोगों के साथ हजारों की भीड़ जमी रही। मेले के संचलन के दौरान प्रधान नीलम सिंह, भरत भैया, राकेश सिंह गुड्डू, आशुतोष सिंह भुआल, गोरख शर्मा, विजय बहादुर सिंह, रमाशंकर सिंह, शंभू शरण सिंह, रमेश राम समेत अनेक लोगों ने प्रमुख भूमिका निभाई।