विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए भौतिक सत्यापन को पहुंची अधिकारियों की टीम
विधायक और एसडीएम से भी हुई गंभीर वार्ता
विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए भौतिक सत्यापन को पहुंची अधिकारियों की टीम
विधायक और एसडीएम से भी हुई गंभीर वार्ता
पारेषण उपकेंद्र और वितरण उपकेंद्र का होगा निर्माण
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र में विद्युत पारेषण उपकेंद्र निर्माण के लिए भूमि की तलाश अब तक पूरी नहीं हो सकी है। विभागीय अधिकारियों की टीम ने शनिवार को बेल्थरारोड में पहुंचकर नए सिरे से इसकी तलाश शुरु कर दी है। अधिशासी अभियंता विद्युत पारेषण उपखंड प्रथम बलिया इं. अशोक कुमार की अगुवाई में विद्युत उपखंड अधिकारी ब्रजेश कुमार और अवर अभियंता अमन कुमार की टीम ने बेल्थरारोड में पहुंचकर उभांव, अखोप और आसपास के इलाकों में उपकेंद्र निर्माण के लिए करीब साढ़े तीन एकड़ भूमि की तलाश शुरु कर दी। इसके लिए अधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक हंसू राम से मुलाकात की और स्थानीय स्तर पर भूमि उपलब्ध कराने में मदद की गुहार लगाई। विधायक हंसू राम ने बताया कि बेल्थरारोड में 132/33 विद्युत पारेषण केंद्र के साथ ही क्षेत्र में 33/11 उपकेंद्र का भी एक नया स्थापना होगा। इसके लिए भी स्थान की जरूरत है। विधायक से मुलाकात के बाद अधिकारियों की टीम ने एसडीएम एआर फारुकी एवं तहसीलदार पंकज शाही से भी मुलाकात की। जिसके बाद एसडीएम ने उक्त परियोजना के लिए भूमि उपलब्ध कराने हेतु राजस्व टीम को निर्देशित किया। जिसके बाद लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की टीम भूअभिलेख खंगालने में लग गई। आपको बता दें कि बेल्थरारोड में 132/33 विद्युत पारेषण उपकेंद्र स्वीकृत है। इसके निर्माण के लिए लंबे समय से भूमि की तलाश की जा रही है। स्थानीय दिगंबर बाबा परती पर निर्माण होना था लेकिन स्थानीय धार्मिक मान्यता के कारण क्षेत्रीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। जिसके कारण वहां निर्माण कार्य फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बेल्थरारोड में संचालित अवायां उपकेंद्र पर वर्तमान में करीब 20 किलोमीटर दूर सिकंदरपुर करमौता के पारेषण उपकेंद्र से विद्युत उपकेंद्र से बिजली आता है। जिसके कारण अक्सर लोकल फाल्ट की समस्या बनी रहती है।