big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए भौतिक सत्यापन को पहुंची अधिकारियों की टीम

विधायक और एसडीएम से भी हुई गंभीर वार्ता

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 18 Second

विद्युत उपकेंद्र निर्माण के लिए भौतिक सत्यापन को पहुंची अधिकारियों की टीम
विधायक और एसडीएम से भी हुई गंभीर वार्ता
पारेषण उपकेंद्र और वितरण उपकेंद्र का होगा निर्माण
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र में विद्युत पारेषण उपकेंद्र निर्माण के लिए भूमि की तलाश अब तक पूरी नहीं हो सकी है। विभागीय अधिकारियों की टीम ने शनिवार को बेल्थरारोड में पहुंचकर नए सिरे से इसकी तलाश शुरु कर दी है। अधिशासी अभियंता विद्युत पारेषण उपखंड प्रथम बलिया इं. अशोक कुमार की अगुवाई में विद्युत उपखंड अधिकारी ब्रजेश कुमार और अवर अभियंता अमन कुमार की टीम ने बेल्थरारोड में पहुंचकर उभांव, अखोप और आसपास के इलाकों में उपकेंद्र निर्माण के लिए करीब साढ़े तीन एकड़ भूमि की तलाश शुरु कर दी। इसके लिए अधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक हंसू राम से मुलाकात की और स्थानीय स्तर पर भूमि उपलब्ध कराने में मदद की गुहार लगाई। विधायक हंसू राम ने बताया कि बेल्थरारोड में 132/33 विद्युत पारेषण केंद्र के साथ ही क्षेत्र में 33/11 उपकेंद्र का भी एक नया स्थापना होगा। इसके लिए भी स्थान की जरूरत है। विधायक से मुलाकात के बाद अधिकारियों की टीम ने एसडीएम एआर फारुकी एवं तहसीलदार पंकज शाही से भी मुलाकात की। जिसके बाद एसडीएम ने उक्त परियोजना के लिए भूमि उपलब्ध कराने हेतु राजस्व टीम को निर्देशित किया। जिसके बाद लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की टीम भूअभिलेख खंगालने में लग गई। आपको बता दें कि बेल्थरारोड में 132/33 विद्युत पारेषण उपकेंद्र स्वीकृत है। इसके निर्माण के लिए लंबे समय से भूमि की तलाश की जा रही है। स्थानीय दिगंबर बाबा परती पर निर्माण होना था लेकिन स्थानीय धार्मिक मान्यता के कारण क्षेत्रीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। जिसके कारण वहां निर्माण कार्य फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बेल्थरारोड में संचालित अवायां उपकेंद्र पर वर्तमान में करीब 20 किलोमीटर दूर सिकंदरपुर करमौता के पारेषण उपकेंद्र से विद्युत उपकेंद्र से बिजली आता है। जिसके कारण अक्सर लोकल फाल्ट की समस्या बनी रहती है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%