बच्चों के साइंस प्रोजेक्ट को हर किसी ने सराहा
रंगारंग कार्यक्रम में कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दिखी झलक
बच्चों के साइंस प्रोजेक्ट को हर किसी ने सराहा
रंगारंग कार्यक्रम में कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दिखी झलक
बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी के साथ हुआ रंगारंग कार्यक्रम
नवजीवन इंग्लिस स्कूल पर लगा किड्स फेयर एंड साइंस एग्जिविशन
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत संचालित नवजीवन इंग्लिश स्कूल पर रविवार को बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की। एसडीएम एआर फारूकी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
हर किसी ने साइंस प्रोजेक्टर को सराहा
विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत साइंस प्रोजेक्ट को हर किसी ने सराहा। बच्चों ने गति, प्रकाश, पाचन तंत्र, भूकंप, सौरमंडल, चंद्रयान, इसरो, जलवायु से सबंधित अनेक मॉडल प्रस्तुत किए। जिसका एसडीएम एआर फारूकी, सपा नेता आद्याशंकर यादव, प्रिंसिपल ग्रेसी जॉन, सेंट जेवियर्स स्कूल चेयरमैन डा जेआर मिश्र, प्रिंसिपल श्रीमती शीला मिश्र, जेई रवि कुमार ने अवलोकन किया और छात्रों के प्रस्तुति को जमकर सराहा।
रंगारंग कार्यक्रम में दिखी हर राज्य की दिखी झलक
नवजीवन इंग्लिस स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम में अनेक आकर्षक प्रस्तुति दी। इस दौरान कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक की झलक दिखी। छोटा बच्चा, गलती से मिस्टेक, बम बम भोले-मस्ती में तू डोल रे…, मनवा लागे रे…, देशभक्ति गीत, डांडिया डांस, दिल है छोटा सा… गीत पर हर कोई झूम उठा। रंगारंग कार्यक्रम में स्नेहा, सकीना परवीन, सकीरा, विक्रांत, अवंतिका, सुजैन, स्नेहा मैथ्यू, एकता, स्वाति, अंजली, सुहानी समेत अनेक छात्रों ने प्रस्तुति की। कार्यक्रम को सफल बनाने में मिनी मैम, मिनी मैथ्यू, आशुतोष, शुशील, किरण, मरियम, आफताब, लोकेश, हिना, सुमन चैरसिया, विवेक, अंकिता, गोल्डी और यशिका समेत अनेक प्रमुख योगदान रहा।