big breakingबलियालाइफस्टाइल

उभांव थाने में साथ जीने की जिद पर अड़े प्रेमी युगल

परिजनों ने मंदिर में कराई शादी

R News Manch

बलियाः थाने में प्रेमी युगल और परिजनों में घंटों पंचायत हुई और फिर पास के थाने में शादी रचा दी गई। साथ जीने मरने की कसमों की जिद पर अड़े प्रेमी युगल का दोनों के परिवार की मौजूदगी और ग्रामिणों की गवाही के बीच शादी हुई।
मामला जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत उभांव थाना क्षेत्र का है। उभांव थाना पर पहुंचे प्रेमी युगल की जिद के सामने परिजन भी हार मान गए। थाने में घंटों मान मनव्वल और पंचायत के बाद प्रेमी युगल की पास के मंदिर में शादी कराई गई। इसके पूर्व थाने में प्रेमी युगल अपनी जिद से टस से मस नहीं हुए। जिसके कारण परिजनों आखिरकार उनके शादी के लिए राजी हो गए। दोनों प्रेमी युगल के परिजनों की आपसी रजामंदी के बीच चैकियां मोड़ पर मां दुर्गा मंदिर में शादी करा दी गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रेमी युगल कुमारी विनीता और गुड्डू राजभर ने सात फेरे लिए और एकदुसरे को वरमाला पहनाया। इस मौके पर दोनों पक्ष के चैकियां ग्राम प्रधान उमेश कुमार चैरसिया, मझौवा प्रधान विजय शंकर राजभर ऊर्फ बीरन और परिजन अनिल राजभर, शिव नारायण राजभर भी मौजूद रहे और सभी ने उन्हें सुखद जीवन का आशीर्वाद दिया। मंदिर में हो रही शादी देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए। जिनके बीच शादी की मिठाई भी बांटी गई।

 


R News Manch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *