Read Time:1 Minute, 14 Second
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के ससना बहादुरपुर गांव में आज कई कच्चा मकान गिर गया। पिछले चार दिन तक रुक रुक कर हुए मूसलाधार बारिश से सभी मकान काफी जर्जर हो गए थे। जो आज तेज आवाज के साथ भरभरा कर गिर गया। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन पुराने जर्जर मकान और मिट्टी के घर गिरने से हजारों का नुकसान हो गया।
इनका गिरा मकान, प्रधान प्रतिनिधि ने दिया सहयोग का भरोसा
गांव निवासी आशा देवी, माधुरी देवी, रानी, प्रतिमा, जयकरन और राजाराम समेत अनेक लोगों का पुराना जर्जर और कच्चा मकान बारिश से काफी कमजोर हो गया था। हादसे को दुखद बताते हुए गांव प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव उर्फ बाउल ने कहा कि मकान गिरने से हुए नुकसान के कारण जरुरतमंदों को शासन के योजनानुसार मदद किया जायेगा।