बलियास्वास्थ्य

सीएचसी पर डिलेवरी में बाहरी दवाओं का खेल जारी

अधिक्षक के नाक के नीचे चल रहा खेल, बने अंजान

1 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 52 Second

बलियाः सीयर सीएचसी पर प्रसूता महिलाओं के डिलेवरी के लिए बाहरी दवाईयां मंगाई जा रही है। जिससे परिजनों का खुब आर्थिक शोषण हो रहा है। जबकि अधिक्षक डा. राकेश सिंह डिलेवरी संबंधित हर तरह की दवा होने का दावा कर रहे है। बावजूद उनके नाक के नीचे ही डिलेवरी में बाहरी दवाओं और परिजनों के आर्थिक शोषण का खेल जारी है। यूपी के सरकारी अस्पतालों में गरीबों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवा के सरकार के दावे बेल्थरारोड में पूरी तरह से बेमानी साबित हो रह है।
प्रसूता के परिजनों का हो रहा जमकर आर्थिक शोषण
गुरुवार की शाम यहां पलिया और जिउतपुरा के प्रसूता महिलाओं का सामान्य डिलेवरी तैनात एएनएम द्वारा कराया गया। मौके पर महिला चिकित्सक नहीं थी। मौजूद डाक्टर टीएन यादव का दावा कि ओपीडी खत्म होने के बाद इमरजेंसी पर ही महिला डाक्टर पहुंचती है। इधर परिजनों ने डिलेवरी के नाम पर अस्पताल में की जा रही वसूली का दबी जुबान में विरोध किया।
दवा और प्रसव के नाम पर वसूले जा रहे ढाई से तीन हजार रुपए
पलिया गांव से अपनी साली का डिलेवरी करवाने आएं विरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि डिलेवरी के लिए वे बाहर से 16 सौ की दवा ला चुके है और अभी कुछ दवाईयां लाना बाकी है। जबकि डिलेवरी के लिए अस्पताल में आठ सौ और चार सौ रुपया बारी बारी जमा कराया गया। कुछ ऐसी ही वसूली जिउतपुरा गांव से पहुंची प्रसूता के परिजनों से भी किया गया। अस्पताल में आशा को बदनाम कर बड़ा खेल जारी है। वैसे कुछ मामलों में आशाओं की कार्यशैली पहले से ही संदिग्ध रही है।

अस्पताल में डिलीवरी संबंधित सभी दवाईयां है उपलब्धः अधिक्षक
सीयर सीएचसी अधिक्षक डा. राकेश सिंह ने बताया कि अस्पताल पर डिलीवरी संबंधित हर जरुरी दवाईयां उपलब्ध है। ऐसे में बाहर की दवा मंगाना गलत है। इसकी जांच की जायेगी। उन्होंने डिलेवरी के नाम पर पैसे लेने की शिकायत से इंकार किया। कहा कि किसी भी तरह की शिकायत मिलती है तो उसकी जांच की जायेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
100 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%