उत्तरप्रदेशदेवरियाबलियामऊराजनीतिलखनऊ

अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के नए पदाधिकारी का हुआ चयन

प्रदेश अध्यक्ष ने मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर बलिया में नए पदाधिकारियों को दी कमान

R News Manch

बलियाः अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता के निर्देश पर यूपी के गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़ और बलिया जनपद में नए पदाधिकारियों का चयन किया गया है। इन जनपदों में नए जिलाध्यक्ष को संगठन की कमान सौंपी गई और महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष का भी चयन किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री ने नए पदाधिकारियों का जारी किया लिस्ट
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता और प्रदेश महामंत्री गिरीश चंद्र गुप्ता ने संयुक्त हस्ताक्षर से जारी नए पदाधिकारियों के लिस्ट में बलिया में संतोष कुमार गुप्ता को जिलाध्यक्ष, राकेश गुप्ता महाजन को महामंत्री और राकेश कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया। जबकि गोरखपुर के जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, अंगद कुमार मद्धेशिया महामंत्री, राजेश्वर लाल गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाएं गए। जबकि मऊ में डा. रामगोपाल गुप्ता को संरक्षक, शिवशंकर मद्धेशिया को जिलाध्यक्ष, बबलू गुप्ता महामंत्री और मनीष मद्धेशिया कोषाध्यक्ष चुने गए। वहीं आजमगढ़ में दीनदायाल गुप्ता को जिलाध्यक्ष, नवनीत गुप्ता महामंत्री और पवन मद्धेशिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
निकाय चुनाव में भी वैश्य उम्मीदवारों के लिए काम करेगा अभामवैस
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि तीनों जनपदो में ऊर्जावान युवाओं को जिम्मेदारी दिया गया है। प्रदेश के आगामी निकाय चुनाव और देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी वैश्य समाज के उम्मीदवारों को यह संगठन मजबूती प्रदान करेगा। अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा यूपी का संगठन इस बार निकाय चुनाव में वैश्य समाज के लिए मजबूत आधार तैयार करेगा।


R News Manch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *