
Read Time:1 Minute, 0 Second
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के एक गांव से आधी रात को नाबालिग किशोरी को भगा लिए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। नाबालिग किशोरी के पिता के लिखित तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई किया है। मामले में गांव के ही रियाजुद्दीन उर्फ अहीर के खिलाफ अपहरण के संगीन धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है। उभांव थाना पुलिस ने मामले में अभियुक्त के गिरफ्तारी और नाबालिग किशोरी के सकुशल बरामदगी के लिए छापामारी तेज कर दिया। बुधवार को भी संभावित स्थानों पर छापामारी किया गया लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल सका है। घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।