मिस जेवियर्स बनी संज्ञा शर्मा और मिस्टर जेवियर्स हुआ आर्यन
फेयरवेल पार्टी में हुआ रंगारंग कार्यक्रम, छात्रों संग भावुक हुए शिक्षक

फेयरवेल पार्टी में हुआ रंगारंग कार्यक्रम, छात्रों संग भावुक हुए शिक्षक
सीनियर छात्रों ने बताए स्कूलिंग के अनुभव, शिक्षकों ने दिखाई जीवन की राह
मिस जेवियर्स बनी संज्ञा शर्मा और मिस्टर जेवियर्स हुआ आर्यन
बलिया: बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल पर शुक्रवार को फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की प्रस्तुति की। जूनियर छात्रों ने करीब 120 सीनियर छात्रों को भावभीनी विदाई दी। जिन्हें स्कूल डायरेक्टर डॉ जे आर मिश्र द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सीनियर छात्रों ने अपने स्कूलिंग के अनुभव को साझा किया, वहीं छात्रों के बेहतर बैच की प्रशंसा करते हुए शिक्षक भी भावुक हो गए।
शिक्षकों ने छात्रों को अनुशासन, स्वास्थ्य, संयम और सफलता का मर्म समझाया। प्रिंसिपल श्रीमती शीला मिश्रा ने कहा कि जीवन में कभी भी निराश न हो, क्योंकि हर समस्या का समाधान अवश्य होता है। स्कूल डायरेक्टर डॉ जे आर मिश्र ने छात्रों को जीवन में सफलता के लिए नियमित पढ़ाई, मजबूत तैयारी और समय के सदुपयोग करने के लिए खुद को तैयार करने का राह दिखाया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल तनवीर फातमा, वरिष्ठ शिक्षक पीके पांडे, बबलू सर, जितेंद्र कुमार गोयल, अरुण यादव, अरुण भारती, रवि प्रकाश, अमन सर, पीके सर, शिवानंद, जमालुद्दीन, संदीप त्रिपाठी, ज्योति वर्मा, किरण, अश्रिता त्रिपाठी, सुधीर सिंह, श्याम बिहारी, शिवम चंद्र मिश्रा, सतीश जॉन समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहें।