सांसद और पूर्व विधायक ने गिनाई बीएलए की जिम्मेदारी
मिशन 2024 की सफलता पर हुई चर्चा

वोटर चेतना अभियान में पहुंचे सांसद और पूर्व विधायक ने गिनाई बीएलए की जिम्मेदारी
मिशन 2024 की सफलता पर हुई चर्चा
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में भाजपा कैंप कार्यालय पर शुक्रवार को भाजपा के वोटर चेतना अभियान के तहत विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक गोरख पासवान और नगरपंचायत के पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता भी शामिल हुए। सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि मिशन 2024 की सफलता में भाजपा के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की भूमिका महत्वपूर्ण है। इनकी जिम्मेदारीपूर्ण कार्य से पार्टी की जीत मजबूत नींव तैयार होगी। उन्होंने बीएलए को याद दिलाया कि वे हर हाल में अपने क्षेत्र में छुटे हुए वोटरों, नए युवाओं और नवविवाहिताओं को मतदाता सूची से जोड़े। साथ ही विवाह के बाद क्षेत्र से बाहर अपने ससुराल गई नवविवाहिताओं और मृतकों का नाम हर हाल में कटवा दें। ताकि मतदाता सूची का पूरा लाभ मिल सके और चुनाव में मतदान प्रतिशत भी बढ़ सके। बैठक में भाजपा नेता छठ्ठू राम, श्रीमति मीरा सिंह, मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, पंकज मिश्रा, अमित जायसवाल, संजय सिंह, अरुण तिवारी, रणजीत कुशवाहा, नमोद तिवारी समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहें।