भटनी-पिकोल हाल्ट पर तीन किलोमीटर का हुआ रेल खंड का संरक्षा निरीक्षण
रेल संरक्षा आयुक्त ने देखी भटनी औड़िहार दोहरीकरण परियोजना की प्रगति
भटनी-पिकोल हाल्ट पर तीन किलोमीटर का हुआ रेल खंड का संरक्षा निरीक्षण
रेल संरक्षा आयुक्त ने देखी भटनी औड़िहार दोहरीकरण परियोजना की प्रगति
वाराणसीः पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के तहत यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचलनिक सुगमता हेतु मूलभूत ढाँचे में विस्तार के क्रम में शुक्रवार को भटनी-औड़िहार दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत प्रगति कार्य का अधिकारियों ने जायजा लिया। उत्तर पूर्व सर्किल के रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोड़ा ने भटनी-पिवीकोल हाल्ट (किमी सं-2.55 से किमी सं 5.94 तक) कट कनेक्शन समेत रेल खंड का संरक्षा निरीक्षण किया।
रेल संरक्षा आयुक्त श्री मनोज अरोड़ा ने अपने निरीक्षण का आरंभ मोटर ट्रॉली से किमी 2.55 से किया और ट्रैक फिटिंग्स, बैलास्ट लेवलिंग, लाइनर एवं ट्रैक से सिगनल पोस्टों की मानक दूरी का मापन किया। इसके पश्चात उन्होंने कर्व संख्या 02 एवं माइनर ब्रिज संख्या 04 का संरक्षा परीक्षण किया और सभी मानकों की गहराई से जाँच की। इसके बाद किमी सं 3.68 पर स्थित मेजर ब्रिज सं-5 का निरीक्षण किया और 3/12 के कम्पोसिट गर्डर एवं फाउंडेशन की जाँच की। इसी क्रम में उन्होंने कर्व संख्या 3 एवं 4 का भी मेजरमेंट किया इंडेन्ट कि जांच की। इसके बाद उन्होंने माइनर ब्रिज सं 06 व 07 के आर सी सी बॉक्स की जाँच की ततपश्चात पिवीकोल हाल्ट स्टेशन पर टर्न आउट संख्या 207बी, 202 ए एवं 202 बी का पॉइंट एण्ड क्रासिंग निरीक्षण किया गेज टेस्टिंग करके फेल सेफ प्रणाली की जाँच की। निरीक्षण के अंत में उन्होंने किमी 5.7 पर स्थित समपार फाटक सं 04 का संरक्षा निरीक्षण किया गेट मैन के संरक्षा ज्ञान को परखा। उक्त निरीक्षण में रेल संरक्षा आयुक्त ने लाइन फिटिंग्स, सिग्नलों का संस्थापन, बैलास्ट की कुशनिंग, ओवर हेड लाइन की मानक स्थिती एवं पुल पुलियाओं पर संरक्षा के सभी मानदंडों को परखा।
इस अवसर पर उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण एस.सी. श्रीवास्तव, मण्डल रेल प्रबन्धक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबन्धक रेल विकास निगम लिमिटेड कमल कुमार तलरेजा, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) रोशन लाल यादव, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर (निर्माण) नीलाभ महेश, मुख्य सिगनल इंजीनियर ज्ञान प्रकाश शिवनारायण, मुख्य इंजीनियर निर्माण पन्ना लाल, मुख्य इंजीनियर निर्माण आशुतोष मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेंद्र पॉल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय समेत रेलवे कर्मचारी एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।