बेटी के जन्म के बाद दहेज में बोलेरो और पांच लाख के लिए पत्नी को किया प्रताड़ित
दहेज के लिए पुत्री संग पत्नी को मारपीट कर छोड़ा, पति-ससुर समेत चार पर मुकदमा दर्ज

बेटी के जन्म के बाद दहेज में बोलेरो और पांच लाख के लिए पत्नी को किया प्रताड़ित
दहेज के लिए पुत्री संग पत्नी को मारपीट कर छोड़ा, पति-ससुर समेत चार पर मुकदमा दर्ज
बलियाः दहेज के लिए दो वर्ष की पुत्री और पत्नी को मारपीट कर पति और ससुरालवालों ने रसड़ा बस स्टेशन पर छोड़ दिया और घर वापस लौटने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले में पीड़िता विवाहिता के लिखित तहरीर पर रसड़ा पुलिस ने दहेज लोभी पति शेषमणी बरनवाल, ससुर कपूरचंद्र बरनवाल, सांस बिंदा देवी, देवर अभिषेक बरनवाल सभी अवदान टोला तमकुही रोड वार्ड नं. 7 सेवरही, कुशीनगर निवासी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अन्य आपराधिक धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता श्रीमती दुर्गावती बरनवाल पुत्री स्व. सुभाषचंद्र बरनवाल ने बताया कि उसकी शादी विगत 28 नंवबर 2019 को कुशीनगर सेवरही निवासी शेषमणी बरनवाल से हुई थी। जिनका वहां जनरल स्टोर और किराने का दुकान है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए दबाव देने लगे। इस बीच एक पुत्री हुई तो ससुराल वालों का दहेज के लिए दबाव और बढ़ गया। ससुराल वालों ने साजिश के तहत मारपीट उसे दो वर्ष की बेटी के साथ रसड़ा बस स्टेशन पर लाकर छोड़ दिए और चले गए। जिसके कारण पिछले तीन माह से वह अपने भाई के घर पर है। इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुआ लेकिन ससुराल वाले बोलेरो और पांच लाख दहेज की जिद पर अड़े है।