15 समिति पर 135 डेलिगेट के लिए हुआ नामांकन, 99 ने किया नामांकन
अधिकांश का निर्विरोध निर्वाचन तय, कई डेलिगेट के पद रहेंगे रिक्त, कई सीटों पर नामांकन संभव
15 समिति पर 135 डेलिगेट के लिए हुआ नामांकन, 99 ने किया नामांकन
अधिकांश का निर्विरोध निर्वाचन तय, कई डेलिगेट के पद रहेंगे रिक्त, कई सीटों पर नामांकन संभव
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के 15 बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स के 135 डेलीगेट पद के सापेक्ष गुरुवार को कुल 99 दावेदारों ने नामांकन किया। सभी समिति बी पैक्स के भवन पर ही नामांकन प्रक्रिया देर अपराह्न तक नियुक्त निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शांतिपूर्वक पूरी की गई। जहां अधिकांश डेलीगेट पद के लिए एक ही नामांकन हुआ है। जिसके कारण वहां डेलिकेट का निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। जबकि कुछ डेलिगेट सीट के लिए दो या इससे अधिक संख्या में नामांकन हुआ है। जिस पर चुनाव की संभावना बढ़ गई है। वहीं अधिकांश डेलिगेट सीट पर नामांकन शून्य होने से यह पद रिक्त ही रह जायेगा। प्रभारी अपर जिला सहकारी अधिकारी बेल्थरारोड शशांक सिंह ने बताया कि सर्वाधिक नामांकन नगरा ब्लाक के कसौंडर समिति पर 9 डेलिगेट के सापेक्ष 19 ने नामांकन किया है। जिसके कारण परिस्थितियां बनी तो इन सीटों पर 18 अक्टूबर को चुनाव होगा। बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी पैक्स चैकियां इमिलिया पर तैनात निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार गुप्ता के समक्ष सभी नौ निर्वाचन क्षेत्र/वार्ड के लिए नौ लोगों ने ही नामांकन किया। नामांकन करने वालों में निवर्तमान सभापति कालिंदी सिंह, पारसनाथ यादव, अनूप यादव, चंपा देवी, राममिलन, आरती देवी, सुभाष यादव, पार्वती देवी, माधुरी देवी शामिल है। प्रभारी अपर जिला सहकारी अधिकारी बेल्थरारोड शशांक सिंह ने बताया कि सीयर ब्लाक के चैकिया इमिलिया, दोथ, चरौवां, ससना बहादुरपुर, टंगुनिया, इब्राहीमपट्टी और बिठुआ समिति के लिए प्रत्येक पर 9, बहुताचक उपाध्याय पर 11, जबकि तिरनई खिजिरपुर, भुआरी, डफलपुरा, बांसपार बहोरवां, शाहपुर टिटिहा समिति के लिए प्रत्येक पर 8, मुहम्मदपुर समिति पर छ और पशुहारी समिति पर महज पांच नामांकन हुआ है।