रेलवे स्टेशन पर स्टंट पर किया स्टंट, फेसबुक पर किया फोटो अपलोड
स्टंट करने वाले जिम ट्रेनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रेलवे स्टेशन पर स्टंट पर किया स्टंट, फेसबुक पर किया फोटो अपलोड
स्टंट करने वाले जिम ट्रेनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलियाः जनपद बलिया के रसड़ा रेलवे स्टेशन पर स्टंट कर फेसबुक पर फोटो अपलोड करना युवक को भारी पड़ गया। जिसे रसड़ा पुलिस ने सिधागर घाट चैराहा से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे संबंधित धाराओं में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। पकड़ा गया युवक उमेश कुमार ग्राम बेरुकहीं थाना कासिमाबाद जिला गाजीपुर का निवासी है। जिसने रसड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर रेलवे स्टेशन के बोर्ड के पास एक पोल को पकड़कर हवा में दोनों पैर ऊपर कर झूल गया। इस स्टंट का स्टाइलिस फोटो लेकर उमेश ने अपने फेसबुक आईडी से सोशल साइट पर अपलोड कर दिया। उक्त फोटो को उसने उमेश कुमार फिटनेस के नाम से फेसबुक आईडी पर एक अक्टूबर को अपलोड किया गया था। जिसकी शिकायत किसी ने स्थानीय पुलिस और रेल अधिकारियों से कर दी। जिसके बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश में थी। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया युवक उमेश कुमार फिटनेस क्लब के नाम से जिम चलाता है।