big breakingउत्तरप्रदेशबलियाराजनीति

तीसरे फ्रंट की बात करने वाला बीजेपी के साथः फजील

पीडीए का राग अलाप रहे अखिलेश

0 0
R News Manch

Read Time:1 Minute, 50 Second

तीसरे फ्रंट की बात करने वाला बीजेपी के साथः फजील
पीडीए का राग अलाप रहे अखिलेश
बलियाः जनअधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता फजील अहमद ने गुरुवार को कहा कि देश की वर्तमान राजनीति में इंडिया गठबंधन और भारत समर्थक दो ही फ्रंट है। इसमें तीसरे फ्रंट की बात करने वाले अपरोक्ष रुप से एनडीए और भाजपा को फायदा पहुंचाने वाले है। सपा भी फिलहाल तीसरे फ्रंट की बात कर रही है, जो भाजपा को साथ देने का सबसे बड़ा प्रमाण है। वे गुरुवार को बलिया जनपद के बेल्थरारोड में पत्रकार वार्ता के दौरान सपा और भाजपा पर जमकर बरसे। कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब पीडीए यानि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक का राग अलाप रहे है। जबकि उन्होंने कभी इनके लिए कुछ किया ही नहीं। जिसके कारण यूपी का पीडीए वर्ग सपा का कभी साथ नहीं देंगे। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बननी तय है। एनडीए की भाजपा सरकार से पूरे देश का मध्यम वर्ग नाराज है और इस बार उन्हें दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखाने का मन चुके है। उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी जनअधिकार पार्टी भी इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़ रही है और कई सीटों पर जीत तय है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%