तीसरे फ्रंट की बात करने वाला बीजेपी के साथः फजील
पीडीए का राग अलाप रहे अखिलेश
तीसरे फ्रंट की बात करने वाला बीजेपी के साथः फजील
पीडीए का राग अलाप रहे अखिलेश
बलियाः जनअधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता फजील अहमद ने गुरुवार को कहा कि देश की वर्तमान राजनीति में इंडिया गठबंधन और भारत समर्थक दो ही फ्रंट है। इसमें तीसरे फ्रंट की बात करने वाले अपरोक्ष रुप से एनडीए और भाजपा को फायदा पहुंचाने वाले है। सपा भी फिलहाल तीसरे फ्रंट की बात कर रही है, जो भाजपा को साथ देने का सबसे बड़ा प्रमाण है। वे गुरुवार को बलिया जनपद के बेल्थरारोड में पत्रकार वार्ता के दौरान सपा और भाजपा पर जमकर बरसे। कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब पीडीए यानि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक का राग अलाप रहे है। जबकि उन्होंने कभी इनके लिए कुछ किया ही नहीं। जिसके कारण यूपी का पीडीए वर्ग सपा का कभी साथ नहीं देंगे। उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बननी तय है। एनडीए की भाजपा सरकार से पूरे देश का मध्यम वर्ग नाराज है और इस बार उन्हें दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखाने का मन चुके है। उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी जनअधिकार पार्टी भी इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़ रही है और कई सीटों पर जीत तय है।