ट्रेन हादसा: बिहार में पलटा नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, छ के मौत की पुष्टि, 60 के घायल होने की खबर
ट्रेन हादसा: बिहार में पलटा नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, छ के मौत की पुष्टि, 60 के घायल होने की खबर
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नं
बिहार: बिहार में दानापुर रेल मंडल अंतर्गत बक्सर आरा के बीच में रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन संख्या 2506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की रात करीब 9 बजकर 35 मिनट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की कुछ बोगी पटरी से उतर गई और दो बोगियां एकदुसरे पर चढ़ गई। इसमें छ लोगों के मौत की पुष्टि की गई है और 60 के घायल होने की खबर है। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर
पटना – 9771449971
दानापुर – 8905697493
आरा – 8306182542 और 7759070004 जारी किया है।
यह घटना डीडीयू – पटना रेलखंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन के 6 डब्बे पलट गए हैं। कई लोगों की मौत की सूचना भी मिल रही है, हालांकि प्रशासन की तरफ से अब तक छह लोगों के मौत की पुष्टि की गई है। जिला प्रशासन ने इस हादसे में 60 से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि भी की है। इसी बीच स्टेशन पर अफरा-तफरी मची हुई है। एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि रोशनी कम होने की वजह से टॉर्च लाइट में बचाव कार्य किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बक्सर रेलवे स्टेशन के बाद जैसे ही यह ट्रेन रघुनाथपुर स्टेशन के पास पहुंची तो एक तेज आवाज के साथ तीन पटरी से उतर गई। ट्रेन के डब्बे एक के ऊपर एक चढ़ गए. जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर जिला प्रशासन और पुलिस टीम के साथ जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे के कर्मचारी पहुंचे हैं। साथ ही डीआरएम दानपुर भी अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर देर रात पहुंचे। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद अन्य ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है।
राहत एवं बचाव कार्य में जुटे स्थानीय लोग
दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद सारी चिकित्सकीय तैयारियां की जा रही हैं। सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि कृपया किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टाफ एवं डॉक्टरों को तैयार रखें। स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गये हैं।घायलों को डिब्बों से बाहर निकाला जा रहा है। भोजपुर आरा जनपद के सभी प्राथमिक उपचार केंद्र और सदर अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है। साथ ही पीएमसीएच पटना को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। अंधेरे की वजह से राहत कार्य में परेशानी हो रही है।
मोके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम
बक्सर एसडीएम ने हादसे के बड़ एक मैसेज जारी करते हुए अनुमंडलीय अस्पताल और सदर अस्पताल के साथ-साथ निजी डॉक्टरों से भी इलाज के लिए आगे आने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने निजी एंबुलेंस चालकों से भी आगे आने की अपील की है। बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने कहा है कि एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से ज्यादा लोगों का विभिन्न अस्पतालों में ईलाज किया जा रहा है। कुछ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना और बनारस भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे और जिला प्रशासन मिलकर राहत का कार्य चला रहे हैं। स्थानीय लोगों की भी मदद मिल रही है। हादसे का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
भोजपुर डीएम राजकुमार ने कहा कि 15 एंबुलेंस और चार बस घटना स्थल पर भेजा गया है। वहीं, जगदीशपुर सदर अस्पताल में घायलों के लिए व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि भोजपुर से घटनास्थल नजदीक होने के कारण घायलों के लिए यहां व्यवस्था की गयी है। पटना के डीएम ने बताया है कि घायलों को पटना एम्स ले जाया जा रहा है। पीएमसीएच, आइजीएमएस और एनएमसीएच को अलर्ट मोड पर रखा गया है।