big breakingउत्तरप्रदेशक्राइमदेवरियाबलियामऊ

पंजाब में तेल टैंकर ने बलिया के चार मजदूरों को रौंदा

तीन की मौत, चौथे का चल रहा इलाज

0 0
R News Manch

Read Time:2 Minute, 56 Second

पंजाब में तेल टैंकर ने बलिया के चार मजदूरों को रौंदा, तीन की मौत, चौथे का चल रहा इलाज

बेल्थरारोड में दो का पहुंचा शव, तुर्तीपार घाट पर सरयू किनारे हुआ अंतिम संस्कार, तीसरा मृतक रसड़ा का

बलिया: पंजाब प्रांत के फतेहगढ़ जनपद के सरहिंद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार तेल टैंकर ने बलिया जनपद के चार मजदूरों को रौंद दिया। जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चौथे का इलाज चल रहा है। घटना के बाद से ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मरने वालों में संदीप कुमार राजभर 29 वर्ष ग्राम कुशहा रसीदपुर थाना भीमपुरा, प्रदीप राजभर 32 वर्ष ग्राम भीमहर थाना हलधरपुर मऊ एवं लूटन राजभर 28 वर्ष ग्राम हिता का पूरा थाना रसड़ा निवासी शामिल हैं। मृतक संदीप कुमार राजभर ग्राम कुशहा रसीदपुर थाना भीमपुरा और प्रदीप राजभर ग्राम भीमहर थाना हलधरपुर मऊ निवासी का मंगलवार की देर शाम शव बेल्थरारोड पहुंचा। दोनों शव का रात में ही बेल्थरारोड के तुर्तीपार घाट पर सरयू किनारे अंतिम संस्कार किया गया। मृतक संदीप की पत्नी पूजा देवी, 2 वर्ष का पुत्री और वृद्ध मां ऊषा देवी समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जबकि भीमपुरा थाना के ही कुशहा रसीदपुर गांव निवासी चंद्रशेखर चौहान 35 वर्ष का गंभीर हालत में अभी चंडीगढ़ अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी पंजाब में एस.ओ.आई.एल. नामक कंपनी में सड़क क्रॉस बैरियर का काम करते थे। विगत 17 जनवरी की रात 9 बजे काम खत्म होने पर साबी एकसाथ अपने कमरे पर जा रहे थे। इस बीच पीछे से तेज रफ्तार तेल टैंकर नंबर पीबी 65 बी ई 4625 ने चारों को रौंद दिया और निकल भागा। जिससे संदीप राजभर और लूटन राजभर का घटनास्थल पर ही मौत हो गया। जबकि प्रदीप राजभर का 19 को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गया। सूचना मिलने पर परिजन पंजाब पहुंचे। स्थानीय प्रशासन ने 20 जनवरी को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%