लिफ्ट मांगने पर महिला को सुनसान स्थान पर ले गए बाइक सवार, महिला संग की छेड़खानी, हुए फरार
उभांव थाना में दो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

लिफ्ट मांगने पर महिला को सुनसान स्थान पर ले गए बाइक सवार, महिला संग की छेड़खानी, हुए फरार
उभांव थाना में दो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में उभांव थाना क्षेत्र में लिफ्ट मांगने पर महिला को सुनसान स्थान पर ले जाकर बाइक सवार दो युवकों ने छेड़खानी किया और फरार हो गए। महिला के लिखित तहरीर पर मंगलवार को पुलिस ने जुगनू रावत ग्राम गड़वार एवं गोलू शर्मा बेल्थरारोड नगर निवासी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। घटना सोमवार को रात की बताई जा रही है। पीड़िता सिकंदरपुर की निवासी है। जो बेल्थरारोड के तेंदुहारी निवासी अपनी मौसी (खाला) के घर जाने के लिए अकेले ही टेंपू से बेल्थरारोड पहुंची। लेकिन शाम में लोकल वाहन न मिलने पर तेंदुहारी जाने के लिए उसने बाइक सवार से लिफ्ट मांग लिया। युवती ने आरोप लगाया है कि बाइक सवार युवक उसे बाइक से तेंदुहारी के बजाए फरसाटार गांव के सुनसान स्थान पर ले गए और छेड़खानी करने लगे। इसका विरोध करने पर दोनों गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़िता ने मंगलवार को अपने पति के साथ पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग किया है। उभांव थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दिया है।